- मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने दी हरी झंडी-बोकारो के चंदनक्यारी में 50-50 मेगावाट के लगेंगे दो प्लांट

रांची : ऑनशोर पावर प्लांट लिमिटेड बोकारो के चंदनक्यारी में 50-50 मेगावाट के दो थर्मल पावर प्लांट लगाएगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस पर सहमति बनी। सरकार का दावा इस प्लांट की स्थापना से 500 लोगों को प्रत्यक्ष तथा 4000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का है। संबंधित कंपनी के साथ शीघ्र ही एमओयू (फ‌र्स्ट फेज) की तैयारी है। कंपनी का लक्ष्य 85 फीसद पावर लोड फैक्टर के आधार पर लगभग तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से विद्युत उत्पादन का है।

 

प्लांट लगाने के तय मसौदे के अनुसार बोकारो की यह कंपनी भूमि अधिग्रहण का मूल्य छोड़कर इस प्लांट की स्थापना व अन्य कार्यो पर 718 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पावर प्लांट के लिए दो एमसीएम पानी की आवश्यकता होगी, जिसे गोबई नदी से प्राप्त किया जाएगा। जहां तक प्लांट के लिए कोयले की बात है कंपनी वाशरी रिजेक्ट लो ग्रेड कोयले का उपयोग करेगी।

Posted By: Inextlive