पंचायती राज दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देश वासियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव मजबूत करने में पंचायती राज संस्थाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं इस विशेष दिन की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने पंचायती राज मंत्री लिखे पत्र में पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े कोरोना वॉरियर्स को प्रेरणा स्रोत बताया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि पंचायती राज दिवस पर शुभकामनाएं! पंचायती राज संस्थान भारत में विकेंद्रीकृत शासन और योजना की आधारशिला हैं। पंचायती राज ने देश में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि राज्यों को पंचायतों को पूरी तरह से सशक्त बनाने की आवश्यकता है। 73 वें संविधान संशोधन के लागू होने के बाद से स्थानीय स्वशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, लेकिन बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, राज्यों को पंचायतों को पूरी तरह से सशक्त बनाने के लिए फंड्स, फंक्शंस और फंक्शनरीज को अलग-अलग सेक्टरों में आत्मनिर्भरता के जीवंत केंद्र के रूप में उभरने में सक्षम बनाने की तत्काल आवश्यकता है।

Greetings on Panchayati Raj Day!
Panchayati Raj Institutions are cornerstone of the decentralized governance and planning in India. They have contributed significantly in strengthening foundation of democracy in the country. #PanchayatiRajDiwas #PanchayatiRajDay

— Vice President of India (@VPSecretariat) April 23, 2020पीएम ने पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर को बधाई देते हुए एक पत्र लिखा

वहीं पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पीएम नरेंद्र माेदी ने पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर को बधाई देते हुए एक पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि हम कोरोनोवायरस के संदर्भ में एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहे हैं, जो पूरी मानवता के लिए खतरा है। सभी देशवासी एकजुट रूप से इस संकट का सामना कर रहे हैं। पंचायती राज दिवस भी। पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के सदस्य, जो इस चुनौती के खिलाफ प्रतिबद्ध तरीके से लड़ रहे हैं, ऐसे बहादुर योद्धा हममें से बाकी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

हमारी एकता के जरिए हम निश्चित रूप से इस महामारी को हराएंगे

इस संयुक्त लड़ाई में हमारी ताकत है। हमारी एकता के माध्यम से मजबूत रहकर हम निश्चित रूप से इस महामारी को हराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार का मानना है कि एक मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था देश के विकास की कुंजी है। उनकी सरकार महात्मा गांधी की इस सोच के साथ आगे बढ़ती है कि भारत की आत्मा अपने गांवों में रहती है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली नेटवर्क के तहत लाने और अंतिम मील तक डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाने जैसे उपायों को अपनाया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra