लश्‍कर-ए-इस्‍लाम के आतंकियों ने शुक्रवार को श्रीनगर को एक बार फ‍िर हिलाकर रख दिया है। जानकारी के अनुसार इस आतंकी संगठन के आतंकियों ने श्रीनगर में लगातार चार ग्रेनेड हमलों को अंजाम दिया है। इनमें से दो हमले निजी मोबाइल कंपनियों के फ्रेंचाईजी शोरूम पर हुए। इसके अलावा दो हमले मोबाइल टावरों पर किए गए। इन हमलों में कुल चार लोगों के जख्‍मी होने की खबर सुनने को मिली है।

जारी हुआ अलर्ट
इन ग्रेनेड हमलों के बाद से पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही अब पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकियों व उनके शरणदाताओं को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि आतंकियों के हमले का निशाना बने मोबाइल फ्रेंचाईजी शोरूम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले कर्णनगर चौराहे पर स्थित हैं। यहां चौबीस घंटे पुलिस व अर्धसैनिकबलों के जवान तैनात रहते हैं। इसके साथ ही एसएसपी श्रीनगर व आईजीपी कश्मीर का कार्यालय भी घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
पहले पूरे स्टाफ को निकाला बाहर, फिर...
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंद्रह मिनट के अंतराल पर हुए पहले दो ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने वाले दो आतंकी सबसे पहले एयरसेल के शोरूम पर पहुंचे। यहां सबसे पहले आतंकियों ने अंदर मौजूद पूरे स्टाफ को बाहर निकाल दिया। स्टाफ के बाहर निकलते ही आतंकियों ने भीतर ग्रेनेड फेंक दिया। इसके बाद वहां से निकल गए। गौरतलब है कि इस हमले को करीब सवा ग्यारह बजे अंजाम दिया गया। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि उसे सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। यहां से लगभग 15 मिनट बाद 11.30 बजे आतंकी वहां से 500 मीटर की दूरी पर स्थित वोडाफोन मोबाइल शोरूम पर पहुंच गए। यहां से भी पहले उन्होंने सभी कर्मियों को बाहर निकाला। उसके बाद अंदर ग्रेनेड धमाका कर दिया और मौके से फरार हो गए।
शहीदगंज पर बोला हमला
इसके बाद तीन बजे के करीब आतंकियों ने लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर शहीदगंज में बीएसएनएल के एक मोबाइल टावर पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में टावर के पास खड़े कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया। वह व्यक्ति बिहार का रहने वाला है। यहां  शहीदगंज के बाद आतंकियों ने वजीरबाग इलाके में अब्दुल रहीम वानी के मकान में स्थित एयरटेल टावर पर ग्रेनेड फेंका।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma