- अब तक महज 5 आवेदन ही पहुंचे हैं विभाग

- कुछ आवेदनकर्ता आवेदन निरस्त करने की कर रहे मांग

- अब तक महज भ् आवेदन ही पहुंचे हैं विभाग

- कुछ आवेदनकर्ता आवेदन निरस्त करने की कर रहे मांग

BAREILLY:

BAREILLY:

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कन्याओं के हाथ पीले कराने के लिए 'दूल्हे' ही नहीं मिल रहे हैं। महज ब् वर और कन्या पक्ष की ओर से विवाह के लिए आवेदन हुए हैं, तो उसमें भी दो पक्ष ने आवेदन निरस्त कराने की मांग की है। जिसके चलते आगामी 7 फरवरी को प्रस्तावित सामूहिक विवाह आयोजन पर संकट मंडराता नजर आ रहा है। वहीं, अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। क्योंकि लक्ष्य के सापेक्ष अगर विवाह संपन्न नहीं कराए गए तो समाज कल्याण अधिकारी पर शासन स्तर से कार्रवाई की जानी प्रस्तावित है।

संस्था से मांग रहे मदद

सामूहिक विवाह के लिए आवेदन नहीं होने की वजह अधिकारी पिछले दिनों संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में व्यस्तता को बता रहे हैं, जिसके चलते विवाह के लिए करीब दो माह तक कार्य बाधित रहा। अक्टूबर में मिले लक्ष्य के बाद नवंबर से आचार संहिता लगने की वजह से कार्य प्रभावित हुआ। बजट जारी होने के बाद प्रचार किया गया तो ऑनलाइन आवेदन की अनिवार्यता बाधा बन गई। जिसके चलते समाज कल्याण अधिकारी अब सामाजिक, धार्मिक समेत एनजीओ से मदद मांग रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक हजारों रुपए खर्च कर शान-ओ-शौकत से फेरे लेने का ख्वाब देख रहे नवयुगलों को यह शादी रास नहीं आ रही है।

अब तक

- क् करोड़ म्म् लाख म्0 हजार का बजट मंजूर

- ब्7म् शादियां कराने का वित्तीय वर्ष में लक्ष्य

- क्00 शादियां पहले चरण में कराने का है लक्ष्य

- भ् आवेदन पहुंचे, इसमें दो आवेदन निरस्त की मांग

प्रति वैवाहिक खर्च

- फ्भ् हजार रुपए होंगे कुल खर्च

- ख्0 हजार कन्या के खाते में जमा

- क्0 हजार से कपड़े, बिछिया, पायल, सात बर्तन, एक जोड़ी वस्त्र

- भ् हजार रुपए पांडाल निर्माण के लिए

- क् स्मार्ट फोन तोहफा स्वरूप मिलेगा

पात्रता की शर्ते

- आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो

- कन्या की उम्र क्8 और वर की उम्र ख्क् वर्ष से कम न हो

- आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे हो

- ग्रामीण वार्षिक आय ब्म्,080 और शहरी में भ्म्,ब्म्0 रुपए तक हो

- एक परिवार की सिर्फ ख् लड़कियों के विवाह का मिलेगा लाभ

यह देनें हाेंगे प्रमाण

- जन्म प्रमाण पत्र के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट

- आधार और राशन कार्ड का ब्यौरा देना होगा

- एससी-एसटी या पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र

- पिता या मां के निधन होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र

- अपने-अपने बैंक खाते की देनी होगी डिटेल

- पेंशन होल्डर, विधवा, वृद्धावस्था व विकलांग पेंशनर के अलावा अन्य सबमिट करेंगे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट

सामूहिक विवाह में लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम आवेदन आए हैं। जिसकी वजह से संस्थाओं से मदद लेने का निर्णय लिया है। नगर निगम, डूडा समेत अन्य विभागों से भी सहयोग मांगा जा रहा है।

अशोक दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी

Posted By: Inextlive