अमेठी दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में उस वक्‍त हंगामा हो गया। जब दो कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते बवाल बढ़ गया बाद में ईंट-पत्‍थर में जमकर चले।

राहुल का अमेठी दौरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के अमेठी दौरे पर पहुंचे। दोपहर लगभग एक बजे जब राहुल गांधी अमेठी के आर.एस इंटर कॉलेज रमसापुर छतोह ब्लॉक-सलोन में सभी नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानो के साथ बैठक कर रहे थे। तभी बाहर उनके समर्थक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
गांव वालों की सुनी परेशानी
इसके पहले राहुल ने बहादुरपुर में गांववालों की परेशानियां सुनीं। एक गांववाले ने बताया कि यहां पीने के पानी और नालियों की समस्या है। राहुल गांधी ने कहा कि ये छोटे-मोटे काम तो प्रधान के होते हैं। इसके बाद राहुल गांव के प्रधान को तलाशते रहे। इसके पहले हरचंदपुर गांव में राहुल ने लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं। राहुल यहां कांग्रेसियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार में आई थी, उनपर अभी तक कुछ भी नहीं किया। दिल्ली में मोदी की सरकार है। हम पूरे देश में लड़ रहे हैं। कांग्रेस मनरेगा लेकर आई थी। उसे बीजेपी खत्म कर रही है। अच्छे दिन लाने का वादा था। बुरे दिन आ गए। अच्छे दिन तो सिर्फ 2-4 बिजनेस मैन के आए हैं।
एजुकेशन को बिजनेस बनाया जा रहा
हम राइट टू एजुकेशन लेकर आए थे। उसे भी खत्म किया जा रहा है। एजुकेशन को बिजनेस बनाया जा रहा है। केंद्र में पता नहीं किसकी सरकार चल रही है। किसानों को कोई भला नहीं हो रहा है। हम इन चीजों से लड़ेंगे और जीत हमारी होगी। वहीं बहादुरपुर गांव का राहुल गांधी ने निरीक्षण किया। गांव वालों की परेशानियां सुनीं। वह कुछ गांवों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वह एच.इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। तथा शाम को मुंशीगंज के गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास का भी कार्यक्रम है। दूसरे दिन वह गेस्ट हाउस में ही कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद स्वर्गीय चौधरी राम आधार के घर शोक-सांत्वना देने जाएंगे। कल शाम को वह वापस पहुंच जाएंगे।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari