संपर्क क्रांति से एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था 71 किलो गांजा

तीन कोच अटेंडेंट व सफाई कर्मी को किया गया अरेस्ट

ALLAHABAD: पुरी से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच से ले जाया जा रहा 71 किलो गांजा सोमवार को यहां बरामद किया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मुगलसराय से पीछा कर रही थी। गांजा के साथ तीन कोच अटेंडेंट और एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को बैठक में भाग लेने के लिए मुगलसराय जीआरपी के इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय इलाहाबाद आ रहे थे। उनको सूचना मिली कि 12819 उड़ीसा संपर्क क्रांति के एसी कोच में गांजा रखा गया है। उन्होंने यह जानकारी एसपी (रेलवे) केपी सिंह को दी। एसपी रेलवे ने चेकिंग का आदेश दिया औरकुछ देर बाद खुद सीओ मोनिका चड्ढा के साथ स्टेशन पहुंचे।

मेमो देकर रुकवायी ट्रेन

इलाहाबाद में संपर्क क्रांति का स्टापेज नहीं है, इसलिए इमरजेंसी मेमो देकर 12:51 बजे इसे रुकवाया गया। चेकिंग के दौरान कोच बी 1, 2, 3 और 4 के बेड रोल में गांजा के पैकेट मिले। बरामद मात्रा इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसपी जीआरपी का कहना है कि कोच अटेंडेंट और सफाईकर्मी इसे लेकर जा रहे थे। कोच अटेंडेंट बाल कृष्ण निवासी भोजपुर थाना गुमड़ा जिला रायगढ़, उड़ीसा, रोशन लाल गांव बोरसिन थाना गागोपुर जिला गंजम उड़ीसा, पवित्र बेहरा गांव सलीपट्टपुर, थाना तांगी, जिला सुरधा, उड़ीसा और सफाई कर्मी दिलीप कुमार निवासी बोड भाचपुर थाना निमापुड़ा जिला पुरी उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एसी कोच में ऐसा मामला पहली बार पकड़ा गया है। अब अन्य सुपर फास्ट ट्रेनों के एसी कोच की भी गंभीरता से चेकिंग की जाएगी। एसपी ने गांजा बरामद करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Posted By: Inextlive