- कैंट स्टेशन पर GRP ने पकड़ी, गुजरात राजकोट से छपरा ले जाई जा रही थी 117 किलो चांदी की ज्वेलरी

VARANASI: कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जीआरपी ने सूरत-छपरा ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस से चांदी के क्क्7 केजी आभूषण बरामद किए। आभूषण गुजरात के राजकोट से छपरा ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने चार बैगों में पैक्ड इस बरामद ज्वेलरी को सेलटैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया। बरामद आभूषण 70 लाख रुपये के बताए गए हैं। इस पर ब्0 लाख रुपये का सेलटैक्स लगाया गया है। हालांकि इस मामले को कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्टेशन पर जीआरपी प्रभारी अनिल राय के नेतृत्व में टीम रुटीन जांच कर रही थी। इस दौरान टीम प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी ताप्ती-गंगा के बी-वन कोच में पहुंची तो उसनें भ्भ् नंबर बर्थ पर चार पैसेंजर्स संदिग्ध हाल में बैठे मिले। उनसे पूछताछ में इसका खुलासा हुआ। इसके बाद जीआरपी के हाथ चांदी के आभूषणों से भरे चार बैग लगे।

Posted By: Inextlive