- 21 सितंबर से शुरू हो रहे हैं नवरात्र- 15 प्रतिशत से 28 फीसदी तक होलसेल प्रोडक्ट पर जीएसटी

Meerut: मेरठ। जीएसटी की मार से इस बार माता के श्रृंगार का बाजार भी अछूता नही है। दरअसल, नवरात्र 21 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। जीएसटी के कारण माता की मूर्ति से लेकर उनके श्रृंगार के सभी सामान के दामों में भी इजाफा हो गया है।

 

महंगाई की मार

माता के श्रृंगार में सिल्क की पोशाक से लेकर प्लास्टिक, मिट्टी व लकड़ी से बनी मूर्तियां, चौकियां व अन्य सामान शामिल रहता है। इसलिए इन पर 15 प्रतिशत से लेकर 28 प्रतिशत तक का जीएसटी होलसेल प्रोडक्ट पर लगकर माल बाजार में आ रहा है। 10 से 50 फीसदी तक श्रृंगार के सामान के दामों में भी इजाफा। 50 से 100 रुपए तक बढ़े माता की मूर्तियों के रेट।


उपलों की भी बिक्री

नवरात्रों में माता की धूनी जलाने के लिए गोबर से बने उपलों का प्रयोग किया जाता है। इस बार बाजार में उपलों के पैकेट भी उपलब्ध हैं। इन उपलों को स्पेशली नवरात्र के लिए तैयार किया गया है। बाजार में 20 रुपए के नौ और 30 रुपए के 20 के रेट से उपले उपलब्ध हैं।

 

ये हुई दाम में बढोत्तरी-

श्रृंगार रेट 2016 रेट 2017

चुनरी 10 से 800 10 से 1000

माला 10 से 300 10 से 400

पोशाक

20 से 500 20 से 800

सांझी मूर्ति 30 से 150 50 से 150

मंदिर 500 से 5000 800 से 5000

चौकी 150 से 1000 200 से 1000

नारियल 20 से 30 30 से 50

 

कोटस-

जीएसटी के कारण इस साल सभी प्रकार के श्रृंगार व समान के दाम में इजाफा हुआ है। यह वृद्धि 10 से 50 प्रतिशत तक की है। कुछ प्रोडक्ट जो मिट्टी के बने हैं उन पर 15 प्रतिशत तो कपडों के प्रोडक्ट पर 5 प्रतिशत सिल्क पर 28 प्रतिशत तक का जीएसटी लगा है। इससे दाम बढे़ हैं।

- प्रेम गुप्ता

 

सबसे अधिक दाम प्लास्टिक व रेजिन की बनी मूर्तियों और माता की चुनरी, मोती की माला, पोशाक के दाम पर पड़ा है। सभी का दाम 50 से 100 रुपए तक बढ़ा हुआ है।

- सुरेश सैनी

 

बाजार में नवरात्र से एक सप्ताह पहले ही ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरु हो जाती थी लेकिन इस बार अभी तक बाजार खाली हैं। ग्राहक दाम पूछने के बाद वापस जा रहे हैं।

- ऋषभ

Posted By: Inextlive