सामाजिक विज्ञान विषय में शामिल किया गया पाठ

नए सत्र से हर हाल में लागू हो जाएगा GST का चैप्टर

ALLAHABAD: केन्द्र सरकार देश में लागू नई कर व्यवस्था जीएसटी के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटी है। कर की नई व्यवस्था को छात्रों को समझाने के लिए यूपी बोर्ड ने पहल भी कर दी है। बोर्ड ने चालू सत्र से जीएसटी को पाठ्यक्रम में शामिल किया है।

अलग साल से इंटर के कोर्स में भी

बोर्ड की ओर से पाठ्यक्रम में किए संशोधन के अनुसार सामाजिक विज्ञान में नई कर प्रणाली जीएसटी को पढ़ाया जाएगा। इसे अलग साल 12वीं के कोर्स में भी शामिल किया जा सकता है। हाईस्कूल में इसके लिए पांच चैप्टर को जोड़ने की प्लानिंग की गई है। एक जुलाई से शुरू सत्र में जीएसटी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है।

अभी कई मुद्दों पर होगा मंथन

दसवीं के सामाजिक विज्ञान विषय में जीएसटी को शामिल किए जाने को लेकर बोर्ड भले तैयारी में जुटा है। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि बोर्ड इन पंाच चैप्टर में जीएसटी से जुड़े कौन-कौन से इश्यू को शामिल करेगा। इस पर बोर्ड अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।

दसवीं के पाठ्यक्रम में संशोधन करते हुए सामाजिक विज्ञान में नई कर प्रणाली जीएसटी को शामिल किया गया है। बोर्ड की वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना अपलोड की जा चुकी है।

नीना श्रीवास्तव

सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद

Posted By: Inextlive