जीएसटी बैठक के बाद एंट्रेंस फीस पर अब जीएसटी नहीं देनी होगी। काउंसिल की बैठक के बाद 53 सेवाओं और 29 चीजें सस्‍ती हो जाएंगी। आइए जानते हैं किस मद में कितनी जीएसटी कम कर दी गई है या हटा दी गई है।


15 प्रतिशत तक कम हो गई इन चीजों पर जीएसटीकोन में पैक मेंहदी, डोमेस्टिक गैस आपूर्ति वाली निजी कंपनियां, वैज्ञानिक और टेक्निकल उपकरण और तामचीनी कार्नेल पाउडर। इन पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता था। इसके अलावा बेंत से बनी वस्तुएं, स्ट्रा और पौधा रोपण से चुड़ी चीजों पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। इन वस्तुओं पर पहले 12 फीसदी जीएसटी था।एक क्लिक पर जानें जीएसटी की सभी वस्तुओं की दर10 फीसदी घट दी जीएसटी इन चीजों परपुरानी और इस्तेमाल में आ चुकी सेकेंड हैंड एसयूवी एवं मध्यम तथा बड़ी कारों पर अब सिर्फ 18 फीसदी जीएसटी देनी होगी। पहले इन पर 28 फीसदी जीएसटी देनी पड़ रही थी। इसके अलावा जैव ईंधन से चहले वाले सार्वजनिक परिवहन में इस्तेमाल बसों में भी अब 28 की जगह सिर्फ 18 फीसदी देनी होगी।


GST में 200 चीजें सस्ती देखें पूरी लिस्ट, अभी भी मिले महंगी तो यहां करें तुरंत कंप्लेन, सरकार बनाएगी अथॉरिटीये सेवाएं हो जाएंगी अब सस्ती

सूचना के अधिकार के तहत सेवाओं पर जीएसटी से छूट देने का फैसला लिया गया है। सिलाई पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। थीम पार्क, जॉय राइडिंग, वाटर पार्क इत्यादि सेवाओं पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटा कर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। लेदर और फुटवियर के जॉब वर्क पर जीएसटी दर अब घटकर 5 प्रतिशत रह गई है। मेट्रो और मोनोरेल प्रोजेक्ट पर जीएसटी दरें घटाकर 12 फीसदी कर दी गई है। अब भारत से बाहर प्लेन से सामान भेजने पर जीएसटी नहीं लगेगा। वहीं समुद्री जहाज से बाहर सामान भेजने पर सितंबर 2018 तक ही जीएसटी से छूट रहेगी।घट गई GST लेकिन MRP है वही, तो क्या करें?

Posted By: Satyendra Kumar Singh