कुछ दिनों आपके स्‍मार्टफोन की डेटा केबल महंगी हो सकती है क्‍योंकि अब सरकार ने फोन से डेटा ट्रांसफर करने वाली केबल्‍स के इम्‍पोर्ट पर 10 परसेंट का आयात शुल्‍क लगा दिया है।

Agency: सरकार ने सेल्युलर फोन में इस्तेमाल होने वाली यूएसबी केबल यानी स्टेटिक कन्वर्टर पर दस फीसद आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है। हालांकि यह बेसिक कस्टम ड्यूटी से मुक्त रहेगी।

जियो के धन धना धन ऑफर में 4जी डाटा की बही गंगा

 

मोबाइल फोन चार्जिंग करने और कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी और टैबलेट से जोड़कर डाटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल होने वाली इन केबलों पर दस फीसद ड्यूटी लगेगी। मोबाइल चार्जर पर पहले ही दस फीसद ड्यूटी लगती है। इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ने कहा कि इससे सरकार की देश में मोबाइल फोन उत्पादन के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्धता पता चलती है। सरकार यूएसबी केबल के आयात को नियंत्रित कर सकेगी।

देश में रह जाएंगे सिर्फ 12 सरकारी बैंक, ये 4 बैंक मिलकर करेंगे ये मर्जर

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra