- प्रभारी मंत्री ने जीएसटी के पेंच को समझाया, क हा व्यापारियों को मिलेगी दौड़भाग से राहत

प्रभारी मंत्री ने जीएसटी के पेंच को समझाया, क हा व्यापारियों को मिलेगी दौड़भाग से राहत

BAREILLY:

BAREILLY:

व्यापारी वर्ग में जीएसटी को लेकर फैली भ्रांतियों और भय का दूर करने के लिए थर्सडे को आईवीआरआई सभागार में जीएसटी सेमिनार का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट न्याय एवं विधि उप्र शासन, प्रभारी मंत्री बरेली ब्रजेश पाठक ने कहा कि पहले व्यापारी वर्ग केन्द्रीय उत्पादक शुल्क, सेवाकर, वैट, सीएसटी, प्रवेश कर, मनोरंजन कर व अन्य कई कर जमा करने के बाद भी परेशान रहता था। अब अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की जटिलताओं को दूर करने के लिए एक समेकित कर के रूप में क् जुलाई से जीएसटी लागू हो रही है। जिससे व्यापारियों को तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

भ्रम होना स्वाभाविक है

मंत्री ने कहा कि जब कोई नई व्यवस्था लागू होती है तो उस पर भ्रान्तियां और भय होना स्वाभाविक है। कहा कि जब कम्प्यूटर चलन में आए थे तब बेरोजगारी बढ़ने का भ्रम था। पर आज कम्प्यूटर के बगैर काम की परिकल्पना भी नहीं होती। लोग आज हाथ में स्मार्टफोन लेकर काम कर रहे हैं। ठीक यही स्थिति जीएसटी के साथ है। इसका भी भ्रम धीरे-धीरे खत्म होगा। तब व्यापारियों जानेंगे कि जीएसटी लागू होना उनके हित में है। डीएम डॉ। पिंकी जोवल ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी समझाने के लिए 80 कार्यशालाएं हुई और सुबह 8 से शाम 8 बजे तक हेल्पलाइन भी काम कर रही है। यहां वाणिज्यकर अधिकारी, व्यापारी, सीए व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive