30 जून तक करा सकते हैं माइग्रेशन

ALLAHABAD: एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू होना है, लेकिन माइग्रेशन को लेकर अभी भी व्यापारियों में चिंता है। जो व्यापारी जीएसटी में माइग्रेशन नहीं करा सके हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि 25 जून से छह दिन के लिए एक बार फिर जीएसटी पोर्टल ओपेन हो रहा है, जिस पर लोग माइग्रेशन करा सकते हैं।

शनिवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में इलेक्ट्रानिक डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन द्वारा आयोजित जीएसटी सेमिनार में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 एलआर गुप्ता ने यह बातें कही। सेमिनार में व्यापारियों को बताया गया कि उन्हें हर महीने रिटर्न फाइल करना होगा। रिटर्न एक ही होगा, बस उसका प्रॉसेज तीन स्टेप में बंटा हुआ है। जीएसटी में सभी चीजें ऑनलाइन होंगी। इसलिए रिकार्ड का महत्व अधिक होगा। बिल को लेकर गंभीर रहें। अगर इनमें खामियां होंगी तो रिटर्न भरने और रिकार्ड का मिलान करने में बहुत परेशानी आएगी। विवेक सिंह ने भी जीएसटी बारे में विस्तार से बताया। इलेक्ट्रानिक डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक जैन, सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिवशंकर सिंह, सीए सुमित अग्रवाल ने भी जीएसटी की जानकारी दी। सेमिनार में आशीष सिन्हा, प्रदीप रोला, मनोज केसरवानी, आशिफ, नीलेश अग्रवाल, रिजवी समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive