RANCHI: जीएसटी में आ रही टैक्स रिफंड की समस्याओं के निदान के लिए वाणिज्य कर विभाग की ओर से रांची प्रमंडल में रिफंड पखवाड़ा का आयोजन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रांची प्रमंडल के सभी जोन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जितने भी रिफंड के लंबित मामले हैं, सभी का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। रांची प्रमंडल के वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि जीएसटी में रिफंड नहीं होने की सबसे बड़ी वजह हार्ड कॉपी समिट नहीं करना है। उन्होंने कहा कि अगर व्यवसायी हार्ड कॉपी जमा कर देते हैं तो उन्हें आसानी से रिफंड मिल सकता है। व्यवसायी व्यस्तता की वजह से हार्ड कॉपी नहीं जमा कर पाते हैं, इसके लिए भारत सरकार के निर्देश के आलोक में रिफंड पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्यमी या व्यवसायी को टैक्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो वे उनसे सीधी बात कर सकते हैं। रिफंड की शिकायतों के निदान के लिए सभी सर्किल ऑफिस में स्पेशल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

4 तरह के रिफंड का होगा निदान

संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर के अनुसार, रिफंड पखवाड़े में चार तरह के लंबित रिफंड मामलों का निष्पादन किया जाएगा। एक तो ऐसे मामले हैं जो एक्सपोर्ट से जुड़े हुए हैं। इसमें उत्पादित वस्तुओं को टैक्स पूर्व में ही जमा होता है और एक्सपोर्ट के समय भी लिया जाता है जिसके रिफंड का प्रावधान है। दूसरे मामले में इनवैलिटेड टैक्स कहते हैं साथ ही आईटीसी और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के मामले में भी रिफंड की समस्या का निदान किया जाएगा।

किस जोन में कितने मामले

साउथ जोन-75

वेस्ट जोन-82

ईस्ट-52

स्पेशल-83

पलामू-68

लोहरदगा-05

गुमला-09

Posted By: Inextlive