अभी भी है समय जल्द से जल्द भर दें जीएसटीआर- 1


जीएसटीआर- 3बी भरते समय देनी होगी लेट फीसALLAHABAD: जीएसटीआर- 1 भरने की लास्ट डेट 10 जनवरी बीत गई, लेकिन करीब 40 प्रतिशत व्यापारी जीएसटीआर- 1 भरने से अभी वंचित हैं। इन्हें जीएसटीआर- 1 न भरना भारी पड़ सकता है, क्योंकि 10 जनवरी के बाद अब व्यापारी जब भी रिटर्न भरेंगे, उन्हें 200 रुपये पर डे के हिसाब से पेनाल्टी देनी होगी। इसमें 100 रुपये एसजीएसटी एवं 100 रुपये सीजीएसटी के होंगे।काफी भारी पड़ेगी पेनाल्टी
मार्केट विशेषज्ञों की मानें तो डेट बीतने के बाद पेनाल्टी तो सभी व्यापारियों को देनी होगी। जिन व्यापारियों का सालाना टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का है, उन्हें पर डे 200 नहीं बल्कि 800 रुपये के हिसाब से पेनाल्टी भरनी होगी। डेढ़ करोड़ तक के टर्न ओवर वाले व्यापारियों को 10 जनवरी तक अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर यानी चार माह का जीएसटीआर- 1 भरना था। प्रति रिटर्न 200 रुपये के हिसाब से एक दिन का 800 रुपये बनता है। ऐसे व्यापारी जिनका टर्न ओवर प्रति वर्ष डेढ़ करोड़ तक है उन्हें 200 रुपये प्रति दिन के हिसाब से पेनाल्टी भरनी होगी। क्योंकि उन्हें जुलाई, अगस्त, सितंबर के क्वार्टर का एक रिटर्न भरना था।


ऐसे व्यापारी जो अभी तक अपने फर्म का जीएसटीआर- 1 नहीं भर पाए हैं, उन्हें बगैर देर किए भर देना चाहिए, नहीं तो पेनाल्टी बढ़ती रहेगी। दिसंबर माह का जीएसटीआर- 3बी भरते समय व्यापारियों को सभी लेट फीस भरनी होगी।महेंद्र गोयलप्रदेश अध्यक्षकैटऐसा नहीं है कि व्यापारी जीएसटीआर- 1 नहीं भरना चाहते हैं, लेकिन निर्धारित तिथि के पहले कई दिनों तक पोर्टल काम ही नहीं कर रहा था। इसकी वजह से व्यापारी जीएसटीआर- 1 नहीं भर पाए।आशुतोष गोयलजीएसटीआर- 1 भरने के अंतिम दिन जारी फर्जी नोटिफिकेशन से व्यापारी धोखे में आ गए। अंतिम दिन डेट बढ़ने की जानकारी होने पर व्यापारियों ने सोचा बाद में भर लेंगे, लेकिन नोटिफिकेशन ही गलत निकला।राजमोहन पुरवारव्यापारियों की सुविधा के लिए सरकार को जीएसटीआर- 1 भरने की डेट बढ़ानी चाहिए। ताकि व्यापारी पेनाल्टी फीस जमा किए बगैर जीएसटीआर- 1 भर सकें।अजय गुप्ता

Posted By: Inextlive