आईपीएल 2022 का 40वां मैच बुधवार को गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। ये मैच काफी रोमांचक रहा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गुजरात टाइटंस की टीम एक बार फिर प्वाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर पहुंच गई है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक रोचक मुकाबले में जीटी को 5 विकेट से जीत मिली। सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पांच विकेट से जीत हासिल की। इस जीत में राशिद खान का अहम योगदान रहा जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।

सनराइजर्स की मेहनत पर फिरा पानी
पहले बैटिंग करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें उनके दो बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और एडन मार्कम का अहम योगदान रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। अभिषेक ने 42 गेंदों में 65 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल हैं। वहीं मार्कम ने 40 गेंदों में 56 रन बनाए और तीन छक्के लगाए। अंत में शशांक सिंह ने 6 गेंदों में 25 रन ठोककर स्कोर 190 के पार किया। आखिरी तीन गेंदों में शशांक ने तीन छक्के लगाए।

तेवतिया-राशिद की तूफानी बल्लेबाजी
196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुरुआत तो अच्छी मिली। ओपनर रिद्घिमान साहा ने 38 गेंदों में 68 रन बनाए। जिसमें एक छक्का और 11 चौके लगाए। साहा के साथ गिल ने 22 रन की पारी खेली। वहीं पांड्या सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं डेविड मिलर ने 17 रन की पारी खेली। हालांकि इनके आउट हो जाने के बाद राहुल तेवतिया और राशिद खान ने शानदार पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई। तेवतिया ने 40 रन की पारी खेली वहीं राशिद ने 11 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari