KANPUR: हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिग न लगी होने की वजह से कानपुराइट्स की जान खतरे में है। आई नेक्स्ट के इस समस्या को प्रमुखता से पब्लिश करने के बाद केस्को ऑफिसर्स की नींद टूट गई है। उन्होंने हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिग लगानी शुरू कर दी है। सैटरडे को नौबस्ता-दबौली फीडर की हाईटेंशन के नीचे केस्को ने गार्डिग लगाने का काम शुरू कर दिया गया। ये काम संडे को भी जारी रहेगा।

विद्युत सुरक्षा निदेशालय के नियमों के मुताबिक हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिग लगाना कम्प्लसरी है। जिससे कि अगर हाईटेंशन लाइन टूटे तो उसके नीचे से गुजर रहे लोग हादसे का शिकार न हो पर केस्को ने हाईटेंशन लाइन बिछाने में लापरवाही कर कानपुराइट्स की जान के साथ खिलवाड़ किया है। 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिग नहीं लगाई गई। इसी वजह से सोमवार को वीआईपी रोड पर हाईटेंशन लाइन से दो लोग झुलस गए थे। इससे पहले गुमटी में स्कूटर, कार तक जल गए थे। आई नेक्स्ट ने इस इश्यू को प्रमुखता से पब्लिश किया। जिससे केस्को ऑफिसर्स में हड़कम्प मच गया। अब उन्हें हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिग लगाने की याद आ गई है। केस्को के चीफ इंजीनियर एके कोहली ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरी नौबस्ता-दबौली फीडर की हाईटेंशन लाइन के नीचे गार्डिग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive