बिग बॉस के सातवें संस्करण में कौन हैं घर के अंदर मेहमान संजय दत्त क्या जेल में करेंगे डांस और अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की सेहत के लिए दुआओं की दौर. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.


बिग बॉस' के मेहमानरियलिटी शो 'बिग बॉस' का सातवां संस्करण शुरू हो चुका है और इस बार भी कई चर्चित और विवादास्पद चेहरे इसमें हिस्सा ले रहे हैं. शो की मेज़बानी क्लिक करें सलमान ख़ान कर रहे हैं और इस बार इसमें 'बालिका वधू' सीरियल में लीड रोल निभा चुकी प्रत्यूषा बनर्जी, दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की क़रीबी दोस्त अनीता आडवाणी, अभिनेत्री गौहर ख़ान, काजोल की बहन तनीषा समेत एक दर्जन से ज़्यादा प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं.


शो में अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री भी हिस्सा ले रहे हैं. बीते दिनों ये दोनों तब सुर्खियों में आए थे जब एक रेव पार्टी में दोनों पर प्रतिबंधित ड्रग्स लेने के आरोप लगे थे. एक टीवी रियलिटी शो के ज़रिए 'स्वयंवर' रचने का दावा करने वाली अभिनेत्री रतन राजपूत भी इसमें हिस्सा ले रही हैं. हालांकि रतन ने शो स्वयंवर में जिस प्रतियोगी को शादी के लिए चुना था बाद में उससे उन्होंने शादी नहीं की. तकरीबन तीन महीने तकक्लिक करें बिग बॉस के घर में रहने के बाद विजेता का ऐलान दर्शकों के वोट के आधार पर किया जाएगा.जेल में संजय दत्त का 'लुंगी डांस'

पुणे की येरवडा जेल में 26 सितंबर को एक चैरिटी शो का आयोजन होगा जिसमें जेल में बंद अभिनेता क्लिक करें संजय दत्त भी हिस्सा लेंगे. स्टेज पर संजय नाटक और नृत्य करते नज़र आएंगे. इस साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म क्लिक करें 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'लुंगी डांस' पर संजय ने नाचने का फ़ैसला लिया है. संजय के अलावा कई और क़ैदी भी इस शो में हिस्सा लेंगे. टिकिट की बिक्री से जोड़ी गयी रकम बाद में कैदियों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए इस्तेमाल होगी. इस बीच ख़बर ये भी है कि संजय दत्त ने जेल से 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्देशक रोहित शेट्टी को ख़त भी लिखा जिसमें उन्होंने उनकी फिल्म के सफल होने पर बधाई दी.दिलीप कुमार के लिए दुआएंभारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता और 'अभिनय सम्राट' के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता क्लिक करें दिलीप कुमार की सेहत के लिए दुआओं का दौर जारी है. 90 वर्षीय दिलीप कुमार को कल सीने में बेचैनी की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उनके स्वास्थ्य लाभ की दुआएं कीं.

अभिनेत्री शबाना आज़मी ने ट्विटर पर लिखा, "दिलीप साहब एक बेहतरीन अभिनेता के साथ एक लाजवाब इंसान भी हैं. मैं उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूँ."साथ ही कोरियोग्राफ़र सरोज़ ख़ान और अभिनेता मनोज बाजपेई ने भी दिलीप कुमार के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

Posted By: Kushal Mishra