गुजरात के वडोदरा में वाघोडिया के पास दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।

वडोदरा (पीटीआई)। गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। यहां बुधवार सुबह तड़के गुजरात के वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में सुबह एक मिनी ट्रक के एक अन्य ट्रक से टकराने की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। इस संबंध में वडोदरा के पुलिस आयुक्त आरबी ब्रह्मभट्ट ने बताया कि हादसा वाघोडिया सर्कल पर हुआ जब मिनी ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

Saddened by the loss of lives due to a road accident near Vadodara. Instructed officials to do needful. May those who have been injured recover at the earliest. I pray for the departed souls: Gujarat CM Vijay Rupani
(File photo) https://t.co/DfjccVSVmN pic.twitter.com/peVSC1Jykk

— ANI (@ANI) November 18, 2020


स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस भयानक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची और वहां राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि मरने वाले 10 लोग सूरत शहर के वराछा इलाके के थे और वे पंचमहल जिले के पावागढ़ में दर्शन के लिए जा रहे थे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने का निर्देश दिया गया है।

Posted By: Shweta Mishra