गुजरात के मछुआरे नानुभाई कानाभाई सोलंकी का शव पाकिस्तान से आज उनके परिजनों तक पहुंच गया है। बता दें कि आज बीनानुभाई कानाभाई सोलंकी की बीते दो महीने पहले पाकिस्तान जेल मौत हो गई थी। जानेें कैसे...


कानपुर। गुजरात के रहने वाले नानुभाई कानाभाई सोलंकी के परिजनों का इंतजार खत्म हो गया है। उनके परिजनों का बीते दो महीने से रो-रोकर बुरा हाल था। वे नानुभाई कानाभाई सोलंकी के शव का पाकिस्तान से आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब कल शनिवार को उनका शव उनके गृह नगर गुजरात के उना पहुंचा ताे आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। समुद्री अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था
परिजनाेें का कहना है कि करीब 45 साल के नानुभाई कानाभाई सोलंकी मछुआरे थे और इसी व्यवसाय से वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। करीब एक साल पहले पानी में भटक गए नानुभाई को पाकिस्तान के समुद्री अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से वह कराची जेल में थे। बीते सितंबर को उनकी मौत हो गई थी।

करतारपुर/पाक कॉरिडोर : नवजोत सिंह सिद्धू बोले राहुल गांधी ने मुझे भेजा पाकिस्तान

Posted By: Shweta Mishra