गुजरात में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। आज यहां पर राज्‍य के 19 ज‍िलों की 89 सीटों के लिए मतदान होगा। इस दौरान करीब 2 करोड़ 12 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्‍मीदवारों की क‍िस्‍मत को ईवीएम में कैद करेंगे। ऐसे में यहां पढें क‍ि गुजरात के पहले चुनाव में क‍ितने प्रत्‍याशी मैदान में हैं। इसके अलावा क‍िसी पार्टी से क‍ितने दावेदार मैदान में हैं....


इन राजनैतिक पार्टियों के दावेदार गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इनमें करीब 275 प्रत्याशी राजनैतिक पार्टियों की ओर से दावेदार बने हैं। भाजपा ने सभी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 64 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। ऑल इंडिया हिंदुस्तान पार्टी ने 48 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 30, शिवसेना ने 25 और आम आदमी पार्टी के 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदावर भी मैदान में डटे हैं। तो क्या PM मोदी ने यहां मांगी या अल्लाह गुजरात जिता दे...की दुआ, जानें तस्वीर का सचसबसे छोटा और बड़ा विधानसभा क्षेत्र
पहले चरण के मतदान में जहां सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र 'करंज' है, वहीं सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र अबडासा है। सबसे कम मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र उत्तर सूरत है। यहां पर कुल 157250 मतदाता हैं। वहीं सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र कामरेज है। यहां पर मतदाताओं की संख्या की संख्या 4,28,695 है। इन चुनावों के जरिए भाजपा गुजरात में पांचवी बार सत्ता हासिल करने की फिराक में हैं, जबकि कांग्रेस भी यहां पद इस बार अपनी जबरदस्त वापसी की तैयारी में हैं।  वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। इस दौरान 93 सीटों पर मतदान होगा।'अय्यर ने पाकिस्तान में दी थी मेरी सुपारी' : मोदी ने गिनाए कांग्रेस नेताओं कारनामे

Posted By: Shweta Mishra