गुजरात में नकली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी है। इससे पहले पुलिस कंट्रोल रूम ने 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की थी। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद में भी 5 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी है।


बोटाड (पीटीआई)। गुजरात में नकली शराब से मौत का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भावनगर, बोटाद, बरवाला और धंधुका के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में अभी भी करीब 30 लोगों का इलाज चल रहा है। गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने पहले कहा था कि पुलिस ने बोटाद जिले से तीन लोगों को हिरासत में लिया है जो कथित तौर पर नकली देशी शराब बनाने और बेचने में शामिल थे।अस्पताल में भर्ती होने पर मामला सामने आया
मामला सोमवार की सुबह तब सामने आया जब बरवाला तालुका के रोजिड गांव और आसपास के अन्य गांवों में रहने वाले कुछ लोगों की हालत बिगड़ने पर बरवाला और बोटाद कस्बों के सरकारी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक (भावनगर रेंज) अशोक कुमार यादव ने कहा था कि घटना की जांच के लिए और नकली शराब बेचने वाले बूटलेगर्स को पकड़ने के लिए पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी के तहत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। इसी बीच गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल हो गई है।

Posted By: Kanpur Desk