गुजरात में गुरुवार को नए मंत्रिमंडल का शपथ समारोह गांधीनगर राजभवन में आयोजित होगा। बतादें कि बीते सोमवार को नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल ने शपथ ली थी।


गांधीनगर (एएनआई)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के गुजरात मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण गुरुवार को गांधीनगर के राजभवन में दोपहर 1 बजे होगा। सूत्रों के मुताबिक, 20 से ज्यादा नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल में अधिकांश मंत्रियों को हटाए जाने की संभावना है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं जिनके मंत्री बने रहने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने कहा, यह देखने के लिए बड़े पैमाने पर कवायद चल रही है कि जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा, वे खुद को अकेला महसूस न करें। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र नए सीएम चुने गए
बता दें कि भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद नए सीएम चुने गए हैं। भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल घाटलोदिया सीट से पहली बार विधायक हैं भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल राजनीति में कोई नया चेहरा नहीं हैं और उन्होंने अहमदाबाद नगर पार्षद के रूप में कार्य किया है। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। भाजपा मुख्यमंत्री के लिए पाटीदार चेहरे पटेल के साथ गईभारतीय जनता पार्टी गुजरात में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की किस्मत चमकाने के लिए भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल पर भरोसा कर रही है। इसीलिए भाजपा मुख्यमंत्री के लिए पाटीदार चेहरे पटेल के साथ गई। भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पाटीदार संगठनों सरदार धाम और विश्व उमिया फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं।2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 99 पर जीत हासिल की और कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थीं।

Posted By: Shweta Mishra