राजस्‍थान हाईकोर्ट ने राज्‍य के मुख्‍य सचिव और डीजीपी को गुर्जर प्रदर्शन मुद्दे पर फटकार लगाते हुए पूछा है कि आखिर अब तक प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रेक को खाली क्‍यों नहीं किया है. कोर्ट ने रेल पटरियों से गुर्जरों को हटाने का सख्‍त आदेश दिया था.


कोर्ट ने लगाई फटकारराजस्थान हाईकोर्ट ने गुर्जर आंदोलन पर राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि कोर्ट के आदेश के बाद अब तक रेलवे ट्रैक से गुर्जर आंदोलनकारियों को क्यों नहीं हटाया जा सका है. कोर्ट ने गुर्जरों से रेलवे ट्रैक खाली कराने के लिए राज्य सरकार को आदेशित किया था. इस आंदोलन की वजह से अब तक  326 ट्रेनें रद हो चुकी हैं. हिंसक हुआ आंदोलन
सरकारी नौकरियों में पांच फीसद आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज का आंदोलन काफी गरमा गया है.  पिछले चार दिन से भरतपुर के पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमाए बैठे गुर्जरों ने राजस्थान सरकार से वार्ता विफल होने के बाद रविवार को जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. रोडवेज की बसों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी. मार्ग से गुजरने वाले निजी वाहनों में तोडफ़ोड़ के साथ ही चालकों से मारपीट की गई. दौसा में रोडवेज की बुकिंग विंडों पर आग लगा दी गई. आंदोलन हिंसक होते देख जयपुर-आगरा राजमार्ग पर आने वाले बाजार बंद हो गए. लोग भय के कारण घरों से नहीं निकल रहे. आंदोलन की अगुवाई कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित दो हजार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.भारी सुरक्षाबल तैनात


मामले को देखते हुए मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनी तैनात कर दी गई. जयपुर-आगरा हाईवे रूट का दौसा से कुंडल बांदीकुई होते हुए मंडावर डायवर्ट किया गया है.इससे पहले गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला सिकंदरा पहुंचे और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने गुर्जरों से कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, आप आंदोलन तेज कर दो. अबकी बार, आखिरी बार होना चाहिए. सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा. इसके बाद कई युवाओं समेत गुर्जर नेता राजमार्ग पर पहुंचे और जाम लगा दिया. रेल पटरियों को भी उखाड़ दिया गया.चार दिन से ठप है रेलवे ट्रैकगुर्जरों ने गुरुवार से दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक ठप कर रखा है.  कई ट्रेनें रद की गईं तो कई दूसरे रास्ते से चल रही हैं. इसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra