राजस्थान में आरक्षण की मांग की चिंगारी फिर भड़की है। यहां आज भी गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति का आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। इससे ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप है।

कानपुर। राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर कल शुरू हुआ आंदोलन आज भी जारी है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय के लोग सवाई माधोपुर के मकसूदनपुरा में रेलवे ट्रैक पर तंबू लगाए बैठे हुए है। इसकी वजह से कई रूटों पर रेल संचालन प्रभावित हो रहा है। भरतपुर संभाग में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप है। यहां पश्चिम मध्य रेलवे की 1 ट्रेन का रूट बदलने के साथ ही अब तक करीब 5 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। इससे आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही है।

पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए

वहीं गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने ऐलान किया है कि अब वे लोग आरक्षण मिलने तक रेल पटरी से नहीं हटेंगे। खबरों की मानें तो गुर्जर नेताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अब रेल के साथ-साथ सड़क मार्गों को अवरुद्ध करेंगे। बता दें कि राजस्थान में गुर्जरों के आंदोलन का मुद्दा 14 साल पुराना है। इनकी मांग है कि गुर्जर, रायका-रेबारी, गड़िया लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोगों को  सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

यूपी में सवर्णों को आरक्षण, मंत्री मंजूर कर सकेंगे 1 करोड़ तक के काम, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये फैसले भी

यूपी बना चाैथा राज्य, यहां भी अब गरीब सवर्णों को मिलेेगा 10% आरक्षण

Posted By: Shweta Mishra