RANCHI : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के मुरगू गांव में सड़क निर्माण करा रहे संवेदक से शनिवार को पीएलएफआई संगठन के नाम पर लेवी लेने पहुंचे एक उग्रवादी को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। जबकि चार उग्रवादी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान सिमडेगा निवासी शाबीर खान के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, तीन ¨जदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया है।

पर्चा देकर मांगी थी लेवी

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पोढा गांव निवासी संवेदक नारायण साहू द्वारा मुरगू गांव मे सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। बीते ख्7 मार्च को निर्माण स्थल पर मुंशी सुशील उरांव को पीएलएफआई संगठन का पर्चा देकर दस लाख रूपये लेवी मांगी गई थी। बातचीत के बाद संवेदक द्वारा शनिवार को कार्यस्थल पर लेवी देने के लिए बुलाया गया था एवं इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की एवं लेवी लेने जैसे ही उग्रवादी पहुंचे एक को धर दबोचा गया जबकि चार भागने में सफल हो गए। बताया कि भागने वालों की पहचान कर ली गई है एवं गिरफ्तार शबीर ने पूछताछन में भागने वालों का नाम बोथे उरांव, दुर्गा महली, पंडित उर्फ पांडे एवं बहिरा उर्फ बसीर उरांव बताया है।

Posted By: Inextlive