जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में कल घुस आए आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की शुरू हुई मुठभेड़ आज समाप्त हो गई है. अब तक इस मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि गोलीबारी लगभग बंद हो चुकी है और आतंकियों की खोज की जा रही है. मुठभेड़ के बाद से इलाके में दहशत का माहौल पूरी तरह से व्‍याप्‍त है.

आम नागरिक भी मारे गए

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि उन्होंने पिंड खोटे गांव में सेना के खाली पड़े बंकर को नष्ट कर दिया है, जहां एक आतंकवादी छिपा था और गोलीबारी कर रहा था. इसके साथ ही सेना के अफसरों ने इस बात की पुष्िट की है कि मुठभेड़ में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हुई है. सुरक्षा बलों ने जहां चार आतंकवादियों को मार गिराया, वहीं इस मुठभेड़ में चार आम नागरिकों की जान भी चली गई और सेना के तीन जवान शहीद हो गए. हालांकि क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है. इसके साथ ही अभी भी सुरक्षा कर्मी और पुलिस प्रशासन नजर बनाए है.

रैली से पहले शुरू हुई मुठभेड़
यह गोलीबारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव रैली के लिए यहां पहुंचने से पहले शुरू हुई थी, जो अब बंद हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक जब आतंकवादियों का एक गिरोह जम्मू जिले के अरनिया में घुस आया था, इसके बाद वे आर.एस. पुरा सेक्टर के पिंड खोटे गांव में खाली पड़े सेना के एक बंकर में पहुंच गए और उसके बाद वहां से गोलीबारी करने लगे. माना जा रहा है कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों में से एक जीवित बचे आतंकवादी ने ही आज गोलीबारी शुरू की थी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh