अफगानिस्तान की राजधानी में बुधवार को एक गुरुद्वारे पर हमला हुआ है। यहां गुरुद्वारे में घुसकर कुछ बंदूकधारियों ने हमला किया। इसमें अब तक करीब 11 लोगों के मारे जाने की खबर है।


काबुल (पीटीआई)अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बीच में स्थित एक सिख गुरुद्वारे पर आज बुधवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावरों ने हमला बोला है। इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला देश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हुए सबसे घातक हमलों में एक है। बंदूकधारियों ने शोर बाजार इलाके में गुरुद्वारे पर लगभग 07:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) उस समय हमला किया जिस समय करीब 150 उपासक इमारत के अंदर थे। टोलो न्यूज ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से कहा, काबुल के पीडी 1 में सिख पूजा क्षेत्र धर्मशाला में हुए हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। तीन हमलावर अभी भी सुरक्षा बलों के साथ लड़ रहे हैं और एक को गोली मार दी गई है।

अबत तक11 बच्चों को गुरुद्वारे से बचाया गया

काबुल पुलिस ने कहा कि कम से कम 11 बच्चों को गुरुद्वारे से बचाया गया है। वहीं इस संबंध में सिख विधायक नरेंद्र सिंह खलीसा ने संवाददाताओं से कहा कि करीब 150 लोग गुरुद्वारे के अंदर प्रार्थना कर रहे थे, जब यह हमला हुआ। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन के हवाले से बताया गया कि अफगान सुरक्षा बलों ने काबुल में सिख पूजा क्षेत्र की पहली मंजिल को क्लीयर करा लिया है। अफगान सुरक्षा बलों अब तक इमारत के अंदर फंसे कई लोगों को बचाया गया है। यहां राहत कार्य जारी है।

तालिबान का हमले में शामिल होने से इनकार

वहीं देश के मुख्य आतंकवादी समूह तालिबान ने हमले में शामिल होने से इनकार किया है। खामा समाचार एजेंसी ने बताया कि तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी समूह का काबुल के शोर बाजार इलाके में हमले के साथ कोई संबंध नहीं है। अफगानिस्तान में पहले भी सिख इस्लामिक आतंकवादियों के हमले का निशाना रहे हैं। दो साल पहले, इस्लामिक स्टेट समूह ने अफगानिस्तान में एक सिख सभा को निशाना बनाया था, जिसमें 19 लोग मारे गए थे।

Posted By: Shweta Mishra