अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक मस्जिद में प्राथना कर रहे चार लोगों को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। फिलहाल इस हमले का कारण पता नहीं चल पाया है।

एक कार में बैठकर फायरिंग की
काबुल (एपी)।
अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक मस्जिद में प्राथना कर रहे चार लोगों को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता तालिब मंगल ने बताया कि कार में आए हमलावरों ने बुधवार की दोपहर में फायरिंग शुरू कर दी, उस दौरान मस्जिद में 15 से ज्यादा लोग नमाज पढ़ रहे थे। स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता बशीर बीना ने गुरुवार को कहा कि इस हमले में मारे गए लोगों के अलावा तीन लोग घायल हुए हैं। बता दें कि यह हमला खोस्त के मंडो जयाई जिले में हुआ है।
सही आकड़ों का पता नहीं चल पाया
बीना ने कहा कि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हमलावर एक से अधिक की संख्या में थे, लेकिन उनके सही आकड़ों का पता नहीं चल पाया है। इस हमले के पीछे का मकसद क्या था, अभी तक इसके बारे में भी पता नहीं चला है। इसके अलावा फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जम्मेदारी ने नहीं ली है। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक एस्टेट के आतंकियों ने सरकारी अधकारियों को निशाना बनाया था।

इजराइली सैनिक ने फिलिस्तीनी पत्थरबाज को गोलियों से भूना

पुतिन बोले, पश्चिमी प्रतिबंध हर किसी के लिए नुकसानदेह

Posted By: Mukul Kumar