- चौक के सुडि़या की घटना, तीन नामजद समेत पांच पर केस दर्ज, घायल अस्पताल में भर्ती

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चौक के सुडि़या इलाके में मंगलवार की देर रात डीजे चालू करने के विवाद में हमलावरों ने स्थानीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी के भाई किशन शर्मा (35 वर्ष) को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से घायल किशन को मलदहिया स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। युवक की हालत स्थिर बनी है। वहीं वारदात के बाबत पूजा समिति के कोषाध्यक्ष लखन शर्मा उर्फ पापे ने चौक थाने में सप्तसागर निवासी सगे भाई ऋषभ सेठ व अमित सेठ, सुडि़या के संजय यादव समेत दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास व बलवा सहित अन्य आरोपों के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ दशाश्वमेध सत्येंद्र तिवारी के मुताबिक आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गोली से घायल किशन का भी आपराधिक इतिहास रहा है।

दोनों हैं मनबढ़

सुडि़या में एसबी दुर्गोत्सव समिति के बैनर तले प्रतिमा स्थापित की गई थी। सप्तसागर निवासी छाता व्यापारी लखन शर्मा समिति के कोषाध्यक्ष हैं। देर रात समिति के लोग दुर्गा प्रतिमा कंपनी बाग में विसर्जित कर लौटे थे। उसी दौरान करीब आधा दर्जन लोग नशे में धुत होकर पहुंचे और डीजे संचालक से उसे चालू करने को कहा। डीजे संचालक ने चालू करने से इनकार किया तो विवाद होने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। इतने में आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को हटा दिया। इसके कुछ देर बाद हमलावर फिर पहुंचे और पूजा समिति के कोषाध्यक्ष के बड़े भाई किशन से उलझ गए। कहासुनी चल रही थी कि तभी एक ने किशन को लक्ष्य कर तमंचे से गोली चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले। सरस्वती इंटर कॉलेज मोड़ पर हुई इस वारदात के बाद आनन-फानन में घायल युवक को लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चौक पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष मनबढ़ हैं और इनके बीच पुरानी रंजिश भी है।

Posted By: Inextlive