पिछले कुछ टाइम से अमेरिका में अलग अलग जगहों पर फायरिंग की न्यूज आ रही हैं. ऐसा ही एक इंसीडेंट सेटर डे ईवनिंग एक बार फिर दोहराया गया और इस बार फायरिंग अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट जोसफ आर बिडेन के घर के पास हुई जब एक हाई स्पीड कार वहां से अंधाधुध फायरिंग करते हुए गुजरी.


अमेरिका में फायरिंग के लेटेस्ट इंसीडेंट का विटनेस बना वहां के वाइस प्रेसिडेंट जोसफ आर बिडेन का रेजिडेंस. पिछले काफी टाइम से अमरिका में फायरिंग के छुटपुट इंसीडेंट हो रहे हैं इस बार फायरिंग जो बिडेन के घर के पास हुई. बिडेन और उनकी वाइफ फायरिंग के टाइम घर पर मौजूद नहीं थे. एक दिन पहले ही फ्लोरिडा में एक मॉल में हुई फायरिंग में एक शख्स की डेथ हो गई थी.  
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के ऑफीशियल्स के अकॉर्डिंग फायरिंग का ये इंसीडेंट सेटर डे ईवनिंग यूएस के लोकल टाइम के हिसाब से करीब 8.30 बजे का है. वाइस प्रेसिडेंट के घर के पास तेज रफ्तार कार के अंदर से गोलियां चलाई गईं. यह एरिया सिक्योरिटी के लिहाज से सेंसटिव माना जाता है. फायरिंग के बाद कार में सवार लोग फरार हो गए. बाद में वाइस प्रेसिडेंट और उनकी वाइफ को इस इंसीडेंट की जानकारी दी गई. फिल्हाल पुलिस इस केस का इन्वेस्टिगेशन कर रही है. इस बारे में सिक्योरिटी एजेंसीज के कैलकुशेन के हिसाब से फायरिंग में यूएस वाइस प्रेसिडेंट का रेजिडेंस टारगेट नहीं था.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth