पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्‍तान से आए आतंकियों ने सोमवार को सुबह थाने में हमला बोल दिया था। जिसके बाद तकरीबन 11 घंटे तक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चलती रही। खबरों की मानें तो एनकाउंटर खत्‍म हो गया है और तीनों आतंकियों को जवानों ने मार गिराया।

NSG और SWAT भी पहुंचे
इस पूरे हमले में अब तक कुल 13 लोगों की भी मौत हो चुकी है। इसमें पंजाब पुलिस के एसपी बलजीत सिंह समेत 4 पुलिसवाले शहीद हो गए। हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने देशभर में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब NSG और SWAT की टीम को भी हमला स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। अभी भी दीनापुर पुलिस थाने में हमलावरों और सेना-पुलिस के बीच फायरिंग लगातर जारी है।  
हथियार वाले कमरे में घुसे आतंकी
घटना को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि थाने के अंदर 30 से 40 पुलिसकर्मी मौजूद थे। थाने में आतंकी इस समय उस कमरे में घुस गए हैं, जिसमें पुलिस के हथियारों को रखा गया था। ये आतंकी उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। आतंकियों ने घटना में जिस मारूति का इस्तेमाल किया। उसको बरामद कर लिया गया है। इस कार को आतंकियों ने कुछ लोगों से छीन लिया था। सीमा पर भी सेना को घुसपैठ के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है।
मिले संदिग्ध बम भी
इसके साथ ही तीसरी वारदात में अमृतसर-पठानकोट रेलवे लाइन पर चार संदिग्ध बमों के मिलने की भी पुष्टि हुई है। इन बमों के मिलने से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि आतंकी एक साथ कई वारदातों को अंजाम देते हुए बम धमाकों से भी देश को हिलाना चाहते थे। उनके मंसूबे ऐसी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के थे।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari