रियल एस्‍टेट क्षेत्र में आई गिरावट से गुड़गांव में मकान सस्‍ते हो गए हैं। गुडगांव राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक महत्‍वपूर्ण रियल एस्‍टेट बाजार माना जाता हैं। संपत्ति सलाहकार जेएलएल ने बताया कि पिछले साल गुडगांव में घरों के दाम 25 प्रतशित तक गिरने के बावजूद बिक्री नहीं बढ़ी है।


एक रिपोर्ट के हवाले से खबरजेएलएल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अश्विंदर राज ने एक रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार, गुडगांव भी देश के रियल एस्टेट बाजार में आई गिरावट से अछूता नहीं रह पाया हैं। भारी गिरावट ने पूरे बाजार को हिला कर रख दिया हैं। इस गिरावट से दाम नीचे आए हैं, बिक्री घटी हैं और नए प्लान में भी कमी आई हैं।क्या हैं गिरावट की वजहरिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ सालों से गुडगांव के रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए अच्छे नहीं चल रहे हैं। इसमें गिरावट दर्ज की जा रहीं हैं। इसका मुख्य कारण पिछले कुछ समय से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था हैं। अनुमान हैं कि यह सुस्ती जल्द खत्म होगी और रियल एस्टेट बाजार में फिर से बाहार आएगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh