11 साल बाद एक्टर गुरमीत और देबीना चौधरी एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। स्मॉल स्क्रीन की रामायण में भगवान राम और मां सीता का रोल प्ले करने के बाद दोनों अब एक शॉर्ट फिल्म में दिखाई देंगे जिसका नाम होगा बिजोया।


कानपुर (फीचर डेस्क)। अब से 11 साल पहले ये कपल (गुरमीत और देबीना चौधरी) माइथोलॉजिकल टीवी सीरीज रामायण में नजर आया था। इसके बाद अब दोनों राम कमल मुखर्जी की शॉर्ट फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे। उनकी इस फिल्म बिजोया के बारे में बताया गया है कि इसकी स्टोरी एक फैशन फोटोग्राफर की लाइफ पर बेस्ड है, जिसका नाम शुभो है। एक इंसिडेंट के दौरान वह अपनी आंखों की रोशनी खो बैठते हैं। वहीं उनकी सुपरमॉडल वाइफ बिजोया को कैंसर हो जाता है। शॉर्ट स्टोरी से इंस्पायर्ड है फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर राम कमल मुखर्जी बताते हैं, 'फिल्म की कहानी मेरी फेवरिट स्कूल टाइम शॉर्ट स्टोरी 'ओ हेनरी द गिफ्ट ऑफ द मैगी' से इंस्पायर्ड है। हमने उस रियल लाइफ इंसिडेंट को अपनी स्क्रिप्ट में उतारा है।' वहीं देबलीना कहती हैं कि रामायण में साथ काम करने के बाद हम दोनों को फिल्म्स, वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज तक के कई और नए ऑफर्स मिले, लेकिन हम उस प्रोजेक्ट का पार्ट बनना चाहते थे, जो हमारे दिल को छुए और ये उनमें से एक है। साथ ही गुरमीत का ड्रीम था किसी बंगाली मैन के रोल में एक्ट करने का, उनको भी इसके जरिए अपना ड्रीम पूरा करने का मौका मिला।features@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra