टीवी के रामजी को भी चाहिए होती है कामयाबी की दुआ इसी की तलाश में अपनी फर्स्‍ट फिल्‍म 'खामोशियां' के लिए अजमेर शरीफ पहुंचे गुरमीत चौधरी और उनके साथ थे उनके को एक्‍टर अली फजल.


फिल्म 'खामोशियां' से अपना बॉलिवुड डेब्यु कर रहे हैं टीवी सीरियल रामायण में रामचंद्र जी का लीड रोल कर चुके गुरमीत चौधरी. इस फिल्म की सक्सेज उनके लिए काफी इंर्पोटेंट हैं. यही वजह कि वो फिल्म के रिलीज होने के बाद उसकी सफलता की दुआ मांगने जयपुर में अजमेर शरीफ पहुंचे. गुरमीत के साथ फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे अली फजल भी वहां मौजूद है.  
'खामोशियां' में अली फजल ने एक राइटर का रोल प्ले किया है जो अपनी फर्स्ट सक्सेज के बाद अंधेरों में गुम होने लगा है और इसीलिए  वह जिंदगी के उद्देश्य को खोजने  और अपने प्यार को वापस अपनी जिंदगी में लाने के इरादे से एक अलग जर्नी पर निकल जाता है. उसकी मुलाकात ण्क गेस्ट हाउस ओनर सपना पब्बी से होती जो अपने हसबेंड गुरमीत चौधरी का गेस्ट हाउस रन करती है. फिल्म में थ्रिल है सस्पेंस है लेकिन फिर भी पकड़ मिसिंग है और क्रिटिक्स ने इसे कुछ खास अच्छी फिल्म नहीं बताया है. जाहिर है ऐसे में अब तक छोटे पर्दे के अपने हर शो में कामयाब रहे गुरमीत को अब दुआओं की काफी जरूरत है. फिल्म के दूसरे एक्टर अली फजल की भी लास्ट सभी फिल्में जैसे 'सोनाली केबल', 'बॉबी जासूस' और 'बात बन गयी' सक्सेजफुल नहीं रही थीं. सिवाय 'फुकरे' के उनकी किसी फिल्म को क्रिटिक्स ने भी नहीं सराहा लिहाजा उन्हें भी कामयाबी की दुआयें चाहिंयें.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth