डेरा प्रमुख राम रहीम को रेप के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद करीब 9 घंटे तक राम रहीम समर्थकों ने यूपी पंजाब राजस्थान हरियाणा झारखंड दिल्ली की सड़कों पर उत्पात मचाया। दफ्तरों में आग लगाई गई ट्रेन फूंकी गई। इस उत्पात में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। वहीं अरबों के किले में रहने वाले बाबा को बैरक रास नहीं आ रही है।


संपत्ति जब्त कर होगी भरपाईडेरा सच्चा सौदा प्रकरण के चलते हिमाचल को दो दिन में ही अरबों का नुकसान हुआ है। ट्रकों में लदा करोड़ों का सेब रास्ते में फंस गया है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से व्यापारी न आने के कारण सेब के दाम प्रति पेटी 200 रुपये गिर गए हैं। इसके अलावा जो विभिन्न हिस्सो में हुए प्रदर्शन से जो संपत्ति का नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में आग लगाई गई, ट्रेने फूंकी गई। इस उत्पात में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस नुकसान की भरपाई डेरा प्रमुख की संपत्ति जब्त कर की जाएगी।  परेशानियां नहीं हुईं कम


शुक्रवार को हुए उत्पात के बाद शनिवार को भी लोगों की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। हिंसक घटनाएं तो रुक गई हैं, लेकिन ट्रेन सेवा, बस सेवा प्रभावित होने से लोग स्टेशनों में फंसे हुए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर भारत, खासकर हरियाणा में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अर्धसैनिक बलों के प्रमुख भी इस बैठक में मौजूद थे। गृह मंत्री को कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति स्थापित करने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया गया है।

आश्रम में रेप का कोड वर्ड था माफीमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम रहीम के आश्रम में रेप शब्द का भी एक कोड वर्ड था। बाबा अपनी गुफा में जिनके साथ ये अश्लील हरकत करता था, उसे बाबा की ओर से मिली 'माफी' कहा जाता था। पुलिस के सामने बाबा के खिलाफ बयान दर्ज करवाने वाली दो महिलाओं के बयान से यह बात सामने आई है। महिलाओं ने बताया कि राम रहीम का आवास उनकी गुफा कहलाता है। बाबा के चेले रेप करने को बाबा की माफी बताते थे।कोहली समेत ये भारतीय खिलाड़ी बैठे थे राम रहीम के चरणों में, सबूत हैं ये फोटोजकाफी बड़ा है डेरा का साम्राज्यडेरा की हरियाणा के सिरसा में लगभग 700 एकड़ खेती की जमीन है। तीन अस्पताल, एक इंटरनेशनल आई बैंक, गैस स्टेशन और मार्केट कॉम्प्लेक्स के अलावा दुनिया में करीब 250 आश्रम हैं। इसके अलावा डेरा के तमाम बैंक अकाउंट भी हैं जो अभी तक सामने नहीं आए हैं। डेरा प्रमुख के पास लग्जरी कारों का एक लंबा काफिला भी है।किसे मिलेगी राम रहीम के बाद डेरे की कमान, 3 दावेदार

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra