PATNA CITY : सोमवार की सुबह कोहरे के बीच दशमेश गुरु के फ्भ्0वें प्रकाशोत्सव पर सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से दसवें दिन प्रभातफेरी निकली। दस दिनों से अलसुबह निकल रही प्रभातफेरी का समापन मंगलवार को बड़ी प्रभातफेरी से होगा। हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा, अनेकों कीर्तनी जत्था के साथ तख्तश्री पटना साहिब से निकल कर प्रभातफेरी हाजीगंज, पूरब दरवाजा, मुर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन में रुकेगी।

इसके बाद चौकशिकारपुर आरओबी से होता हुआ गुरु गोविंद पथ से तख्तश्री पटना साहिब पहुंचकर समाप्त होगा। इसे लेकर गुरुद्वारा गायघाट में ग्रंथी सतलोक सिंह की देखरेख में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शुरू हुआ। तख्तश्री कमेटी के अधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि गांधी मैदान में बने विशेष दीवान में भी श्री अखंड पाठ शुरू हुआ। इसका समापन चार जनवरी को होगा। बुधवार को ही गांधी मैदान से नगर कीर्तन निकलेगा। मुख्य समारोह भ् जनवरी को गांधी मैदान और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जाएगा।

चरण चलूं मार्ग गो¨वद

सोमवार को निकाली गई प्रभातफेरी में आगे-आगे पंज प्यारे और पीछे श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। भजन गायकों ने चरण चलूं मार्ग गो¨वद, मिटे पाप जपयो, नसरो मंसूर गुरु गो¨वद सिंह, खावे खर्चे रल मिल भाई, गो¨वद सिंह आयो है,तुम हो सब राजन के राजा से मार्ग को गुंजायमान किया। प्रभातफेरी कंगन घाट स्थित रुक्मिणी अपार्टमेंट गई। पंज-प्यारों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और संगतों पर फूलों की बारिश की गई। प्रभातफेरी हरिमंदिर गली, गंगा बाबू की ठेकी से होता हाजीगंज पहुंचा। यहां मारवाड़ी युवा मंच की ईस्ट शाखा एवं जैन माइनॉरिटी सेल के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान विकास अग्रहरि, प्रकाश कोठारी, अनिल वर्मा, पारसचंद जैन, तरुण कोठारी, त्रिभुवन अग्रहरि आदि ने सेवा दी। यहां से प्रभातफेरी वापस तख्तश्री पटना साहिब पहुंच समाप्त हुई।

Posted By: Inextlive