आज सिखों के 10वें गुरू गुरू गोविंद सिंह की 353 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। अमृतसर स्थित गोल्डेन टेंपल समेत देश भर के सभी गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। इस अवसर पर आज राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

नई दिल्ली (एएनआई)। गुरू गोविंद सिंह की जयंती आज धूमधाम से मनाई जा रही है। गुरू गोविंद सिंह सिख धर्म के 10वें गुरू हैं और इनका जन्म पटना में हुआ था। उनकी जयंती पूरे विश्व में बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दिन श्रद्धालु गुरूद्वारों में जाते हैं और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। यह दिन गरीबों और वंचितों की सेवा करने के लिए भी समर्पित है। ऐसे में आज अमृतसर स्थित गोल्डेन टेंपल समेत देश भर के सभी गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ है।

Amritsar: Devotees offer prayers at Golden Temple(Harmandir Sahib) on #GuruGobindSingh's birth anniversary. #Punjab pic.twitter.com/eiVTnOPXbz

— ANI (@ANI) January 2, 2020


राम नाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर अवसर पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने याद करते हुए ट्वीट किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह जी को उनकी जयन्‍ती पर मेरी श्रद्धांजलि।उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा और सत्य, न्याय और करुणा के मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित कर दिया। गुरू गोविंद सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं।

Homage to Guru Gobind Singh Ji on his birth anniversary. He devoted his life to serving the people and upholding the values of truth, justice and compassion. The life and teachings of Guru Gobind Singh Ji continue to inspire us.

— President of India (@rashtrapatibhvn) January 2, 2020
पीएम ने एक वीडियाे शेयर किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास दिन पर ट्वीट करके शुभकामनाएं दी साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया। पीएम ने ट्वीट में कहा हम आदरणीय श्री गुरू गोविंद सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व पर नमन करते हैं। उन्होंने अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी में भी उन्होंने ट्वीट किया। वहीं देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी इस अवसर पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

We bow to the venerable Shri Guru Gobind Singh Ji on his Prakash Parv.
ਦਸਮ ਪਿਤਾ ਸਾਹਿਬ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਮੌਕੇ ਅਸੀਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਅੱਗੇ ਸੀਸ ਝੁਕਾਉਂਦੇ ਹਾਂ। pic.twitter.com/VfPmN9G7po

— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2020


उपराष्ट्रपति ने भी किया ट्वीट
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया गुरू गोविंद सिंह जयंती के शुभ अवसर पर आज देशवासियों को शुभकामनाएं। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी अन्याय के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं। उनकी शिक्षाएं समय को पार करती हैं और हर समय प्रासंगिक रहेंगी। उनकी शिक्षाएं हमें बेहतर मानव बनने के लिए प्रेरित करती हैं और जरूरतमंदों गरीबों और दलितों की सेवा के लिए मानवता का मार्गदर्शन करती हैं।

Posted By: Shweta Mishra