- गुरदासपुर, मेरठ व पटियाला के रागी व प्रचारक ने किया कीर्तन-प्रवचन

- देर रात तक चला सत्संग, सिख समुदाय ने की आतिशबाजी

GORAKHPUR: गोरखपुर के सिख समुदाय ने शनिवार को सिख पंथ के दशम गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में आयोजित भजन कीर्तन में की गूंज सभी जगह आम रही। भजनों के सागर में संगत ने गोते लगाए। वहीं जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु के सम्मुख माथा टेककर कीर्तन-प्रवचन सुना और जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल के जयकारों से माहौल गुंजित करते रहे। गुरुपर्व में गोरक्षपीठाधीश्वर व सदर सांसद योगी आदित्यनाथ व नगर विधायक डा। राधामोहन दास अग्रवाल ने सिख पंथ को गुरुजी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर गुरु गोबिंद के कृतित्व व संघर्षो को नमन करते हुए कहा कि उनके बनाए खालसा पंथ ने राष्ट्र रक्षा में जो योगदान दिया है उसका कोई सानी नहीं है।

बाहर से आए थे रागी

दशम गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के लिए गुरदासपुर, मेरठ और पटियाला से विशेष रागी और प्रचारक आए हुए थे। गुरुपर्व की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई। कीर्तन के बाद पटियाला के पंथ प्रचारक वीर सुच्चा सिंह ने गुरुके जीवन वृतांत समेत सिख संस्कृति और मर्यादा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। समापन के दौरान आरती का शबद गायन कर प्रसाद वितरण हुआ और भारी आतिशबाजी भी की गयी। गुरुपर्व के सफल समापन पर गुरुद्वारा के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चड्ढा, अपजीत सिंह हन्नी, कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह, एडवोकेट डीएस कोहली, डॉ। गुरदीप सिंह, दलजीत सिंह, जगनैन सिंह नीटू समेत बड़ी संख्या में नानक नाम लेवा श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive