देश में आज गुरुनानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति व पीएम ने देश वासियों बधाई दी। जानें इस खास दिन के बारे में...

कानपुर। श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर, सभी नागरिकों को विशेष रूप से भारत और विदेश में रह रहे हमारे सिख भाइयों और बहनों को बधाई। गुरु नानक देव जी का जीवन हमें उनकी समानता, करुणा और सामाजिक सौहार्द की शिक्षाओं के आधार पर एक मजबूत समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है।

On the 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji, greetings to all fellow citizens, especially to our Sikh brothers and sisters in India and abroad.
The life of Guru Nanak Dev Ji inspires us to build a society based on his teachings of equality, compassion and social amity.

— President of India (@rashtrapatibhvn) November 12, 2019


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए बधाई दी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है कि आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। आज का दिन गुरु महाराज के न्यायापूर्ण, समावेशी और सामंजस्यपूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित करने का दिन है। इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है।

Today, on the very special occasion of the 550th Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Ji, my greetings to everyone. This is a day to rededicate ourselves to fulfilling Shri Guru Nanak Dev Ji’s dream of a just, inclusive and harmonious society. pic.twitter.com/8LLUU0a3Jg

— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2019

Guru Nanak Jayanti 2019: सच्चे गुरु 'नानक' जी की ये 10 बातें बदल सकती हैं आपकी जिंदगी
गुरु नानक देव कम उम्र से ही काफी धार्मिक स्वभाव के थे
मान्यता है कि सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का जन्म तलवंडी रायभोय वर्तमान में ननकाना साहिब पाकिस्तान में 1469 को हुआ था। इनके पिता व्यापारिक खत्री संप्रदाय से थे। समाज के सम्मानित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले नानक देव कम उम्र से ही काफी धार्मिक स्वभाव के थे। इनकी शादी एक अन्य खत्री परिवार की युवती से हुई और इन्हें 2 पुत्र हुए। इस वर्ष गुरु नानक की 550वीं जयंती पड़ रही है जिसे सिख समुदाय प्रकाश पर्व के रूप में 12 नवम्बर को मनाएगा। इस दिन सिख गुरु नानक देव की प्रार्थना करते हैं और फिर मिल कर जगह-जगह लंगर की व्यवस्था भी करते हैं।
Happy Guru Nanak Jayanti 2019: इन तस्वीरों के साथ अपनों को भेजें 550वें गुरुपर्व की लख-लख बधाईयां

 

 

Posted By: Shweta Mishra