- मठ-मंदिर और अखाड़ों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

HARIDWAR: गुरु पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार, ऋषिकेश और देवप्रयाग समेत विभिन्न स्थानों में श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान मठ-मंदिर, आश्रम और अखाड़ों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भक्तों ने गुरुजनों को नारियल, चुनरी व दक्षिणा भेंट की। शुक्रवार तड़के ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचना शुरू हो गए थे। इसके अलावा मालवीय द्वीप, सुभाष घाट, गऊ घाट, रामघाट, विष्णु घाट, पंजद्वीप घाट, सप्तसरोवर मार्ग स्थित भूमानंद घाट, सर्वानंद घाट, लोकनाथ घाट, प्रेमनगर घाट और अग्रसेन घाट पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्नान और दान-दक्षिणा के बाद श्रद्धालु विभिन्न आश्रमों में पहुंचे और संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया। पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि गुरु के बिना मनुष्य अधूरा है, मनुष्य के जीवन में गुरु का स्थान ईश्वर से भी बड़ा है। इसीलिए गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों की संज्ञा दी गई है। शांतिकुंज में गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ। प्रणव पंड्या ने सद्गुरु की महिमा बताई।

Posted By: Inextlive