आईपीएल 11 में 20 साल के ऋषभ पंत नाबाद शतक जड़कर चर्चा का विषय बने हैं। पंत को आईपीएल खेले हुए अभी तीन साल ही हुए हैं और उन्‍होंने कई रिकॉर्ड बना दिए। आइए जानें क्रिकेटर बनने का कैसा रहा उनका सफर...


बचपन से था सपनाकानपुर। रुड़की में जन्में ऋषभ पंत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट बहुत पसंद हैं और वहीं उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं। गिलक्रिस्ट की तरह ही ऋषभ भी विकेटकीपिंग के अलावा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।अंडर-19 वर्ल्डकप से चर्चा में आए2016 तक ऋषभ अंडर 14 और 16 खेला करते थे, उस वक्त उनको कोई नहीं जानता था। लेकिन पिछले साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप में इस युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर रातोंरात सुर्खियां बटोर लीं। पूरे टूर्नामेंट में ऋषभ ने 44.50 की औसत से 267 रन बनाए।आईपीएल में बिके करोड़ों में
अंडर 19 विश्व कप के बाद पंत ने आईपीएल में भी अपने बल्ले का दम दिखाया। आईपीएल में दिल्ली की टीम ने इस उभरते हुए खिलाड़ी को इसके बेस प्राइज से 19 गुना ज़्यादा कीमत में खरीदा। दिल्ली की टीम ने 10 लाख की बेस प्राइज वाले ऋषभ पंत को 1.9 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उस वक्त पंत की उम्र महज 18 साल थी। हालांकि दो साल बाद 2018 में उन्हें मोटी रकम मिली। दिल्ली ने मौजूदा सीजन में पंत को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।धोनी से होती है तुलनाधोनी के बाद टीम इंडिया के अगले विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को देखा जा रहा है। पंत का क्रिकेट करियर अभी शुरु हुआ है उन्होंने 4 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं। वह दिन दूर नहीं जब धोनी के संन्यास के बाद पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम की अगली पसंद बन जाएंगे।काफी स्टाईलिश क्रिकेट हैं पंतयुवा और होनहार बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ बल्ले से ही नहीं अपने लुक से भी फैंस को दीवाना बनाते हैं। वह काफी हैंडसम और स्टाईलिश हैं। कोहली की तरह पंत भी नई-नई हेयर स्टाईल में रहना पसंद करते हैं। यही नहीं टैटू भी उनको खासा पसंद है।सोर्स : iplt20.comइमेज सोर्स : इंस्टाग्राम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari