RANCHI:दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल वाणिज्य मेले में गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वाणिज्य, अर्थ, उत्पादन, बचत आदि से संबंधित कई प्रतियोगिताएं हुई। इसमें वाणिज्य संकाय की स्वाति श्रेया व समर्थ की गॉरडियन नॉट(उत्पादन मेला) को पहला तथा आतिफ ने जॉगरस नॉट(यूथ पार्लियामेंट) में जल संसाधन विभाग के भावी मंत्री की भूमिका में थर्ड स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। वहीं, क्क्वीं के निशांत कुमार, अनुज कुमार, निशा रानी, अपराजिता व किरण कुमारी ने नुक्कड़ नाटक का सुंदर मंचन किया। विशेष प्रार्थना सभा में प्रिंसिपल डॉ मनोहर लाल ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दीं। उप प्राचार्य कुलवंत कौर ने भी स्टूडेंट्स को बधाई दी। प्रतियोगिता की तैयारी में सुजाता कौर, प्रत्युष,्र विपुल, प्रेमलता व नवनीत कौर का योगदान था।

लाला लाजपत राय स्कूल का एनुअल डे

पुंदाग स्थित लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंड्री स्कूल का एनुअल डे गुरुवार को मनाया गया। चीफ गेस्ट रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमेश पांडेय थे। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय स्कूल ने रांची में खास पहचान बनाई है। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल पीके ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पंजाबी हिन्दू बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना, स्कूल के महासचिव सुधीर उग्गल, सचिव अशोक माकन, हेड टीचर पुष्पा शेराफिन सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत वैष्णव देवी वंदना से हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया और अगले साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी गई।

Posted By: Inextlive