आईपीएल में स्‍पॉट फिक्‍िंसग के जाल में अब बड़ी मछलियां भी फंसती हुई नजर आ रही हैं. इसमें चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के सीईओ और बीसीसीआई के चीफ गुरुनाथ मयप्‍पन का नाम सामने आ रहा है. पुलिस ने उन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया है.


मयप्पन ने पुलिस से मंडे तक की मोहलत मांगी थी मगर इसे नामंजूर करते हुए उन्हें सैटरडे को ही पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है. बॉलीवुड एक्टर विंदु दारा सिंह ने पूछताछ में मयप्पन का नाम लिया था. उधन बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन के बेटे अश्िवन ने अपने जीजा गुरुनाथ मयप्पन पर सट्टेबाजों से मिला होने का आरोप लगाया है. डीएनए न्यूजपेपर के साथ बातचीत में अश्िवन ने कहा कि मयप्पन के चेन्नई और दुबई के सट्टेबाजों से रिश्ते हैं. उसने कहा कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही वह सट्टेबाजों के टच में था. अश्िवन के इस बयान और विंदु दारा सिंह की पुलिस को दी गई जानकारी के बाद अब मयप्पन पर शक गहराता जा रहा है.


अश्िवन ने अपने इस मामले में अपने पिता और बीसीसीआई चीफ की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन अक्सर दुबई जाते हैं. वे जब भी किसी फॉरेन टूर पर जाते हैं तो दुबई जरूर जाते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसा प्लेन खरीदा है जिसमें हर 4 घंटे में फ्यूज भराना जरूरी है. अश्िवन ने कहा कि वे अक्सर दुबई में ही रुकते हैं. विंदु ने लिए चेन्नई के 3 प्लेयर का नाम

स्पॉट फिक्िंसग में अरेस्ट हुए विंदु दारा सिंह की पहुंच काफी ऊपर तक थी. पूछताछ में विंदु दारा सिंह ने बताया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के 3 प्लेयर उसके टच में थे. इतना ही नहीं विंदु दारा सिंह ने यह भी कहा है कि एक आईपीएल फ्रेंचाईजी का मालिक भी आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहा है. विंदु दारा सिंह ने यह भी कहा है कि उसकी विराट कोहली और हरभजन सिंह से भी अच्छी जान-पहचान है.

Posted By: Garima Shukla