Jamshedpur: सिटी के सभी गुरुद्वारों में गुरूबाणी और सत्संग से महौल भक्तिमय हो गया. मौका था सिखों के छठे गुरु श्री हरगोविंद सिंंह के जन्मोत्सव का.


थर्सडे की मॉर्निंग सिटी के सभी गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सिटी के सभी गुरुद्वारों में गुरूबाणी और सत्संग से  महौल भक्तिमय हो गया। मौका था सिखों के छठे गुरु श्री हरगोविंद सिंंह के जन्मोत्सव का।

बटे लंगर टीनप्लेट गुरुद्वारा के सेक्रेटरी सुरजित सिंह ने बताया कि गुरु हरगोविंद साहब के जन्मोत्सव के मौके पर गुरुद्वारों में कॅर्निंग से ही पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है। इसमें कमिटी वाले श्रद्धालुओं के लिए कीर्तन व लंगर की व्यवस्था करते हंै। इस दौरान कई श्रद्धालु अपने लिए गुरु हरगोविंद सिंह जैसे साहसी पुत्र की कामना से लस्सी, आटा व बेसन की बनी रोटी, प्याज और अचार लेकर आते हैं।

Posted By: Inextlive