ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले में मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील अभय नाथ यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई।


वाराणसी (पीटीआई)। ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले में मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह 62 वर्ष के थे। परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि अभय नाथ यादव का रविवार रात निधन हो गया और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

3 अगस्त तक सुनवाई थी स्थगितअभय नाथ यादव ज्ञानवापी केस में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रमुख वकील थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह मामले की सुनवाई 3 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी थी, जिसमें हिंदू याचिकाकर्ताओं द्वारा पूजा के अधिकार की मांग करने वाले 1991 के एक मुकदमे की स्थिरता को चुनौती दी गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari