हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद चौक थाना बनारस में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। विष्णु गुप्ता ने अपने कंप्लेंट लेटर में बनारस पुलिस से प्रबंधन समिति अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद वाराणसी के मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है। जिसके बाद शिकायत को स्पीड पोस्ट से थाने भेज दिया गया है। साथ ही इसकी एक कॉपी वाराणसी पुलिस कमिश्नर को भी दे दी गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि शिवलिंग को अपवित्र किया गया है। साथ ही मस्जिद समिति द्वारा भगवान शिव का अपमान किया गया है सुनवाई के लिए 8 जुलाई दी है तारीख
उन्‍होंने आगे कहा कि मस्जिद समिति ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंचाया है। इसलिए मस्जिद समिति के सभी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उन्‍होंने आगे कहा कि समिति ने ज्ञानवापी मंदिर की चार दीवारों के भीतर आदि श्री विश्वेश्वर काशी विश्वनाथ के मूल ज्योतिर्लिंग को अपवित्र किया है। हालांकि ज्ञानवापी परिसर से जुड़ा हुआ एक मामला कोर्ट में लंबित है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 8 जुलाई दी है।

Posted By: Kanpur Desk