काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफिक सर्वे हो चुका है। जिसके बाद सर्वे की रिपोर्ट गुरुवार को वाराणसी कोर्ट को सौंपी गई है।


वाराणसी (पीटीआई)। वकील ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए अदालत ने एक आयोग नियुक्त किया था। जिसनें गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मामले में हिंदू पक्ष को रिप्रेजेंट कर रहे एडवोकेट मदन मोहन यादव ने कहा कि स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने 14, 15 और 16 मई को किए गए सर्वेक्षण कार्य की रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत में पेश की है। अजय मिश्रा को हटाने के बाद विशाल सिंह को रखा गया था पद पर
उन्‍होनें आगे कहा कि अजय मिश्रा जिन्हें अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर के पद से हटा दिया था। उन्‍होनें भी बुधवार की देर शाम 6 और 7 मई को उनके द्वारा किए गए सर्वेक्षण पर एक रिपोर्ट दाखिल की हैं। जिसके बाद मंगलवार को मिश्रा को हटाने के बाद कोर्ट ने विशाल सिंह को स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर और अजय प्रताप सिंह को असिस्टेंट एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। रिकॉन्स्टिूटेड कमीशन ने 14, 15 और 16 मई को सर्वे किया था।

Posted By: Kanpur Desk