लाॅकडाउन के चलते पिछले पांच महीनों से बंद पड़े जिम और योगा क्लाॅसेज आज दिल्ली में खुल जाएंगे। रविवार को सरकार ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए जिम खोलने की अनुमति दे दी।

नई दिल्ली (एएनआई)। पांच महीने से अधिक समय के बाद जिम और योगा क्लासेज आज से दिल्ली में फिर से खुलेंगे। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में स्थित फिटनेस सेंटर अभी बंद रहेंगे। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने 30 सितंबर तक 'अनलॉक 4 &यके तहत साप्ताहिक बाजारों को भी खोलने की अनुमति दी है। राष्ट्रीय राजधानी में जिम को फिर से खोलने को लेकर काफी विवाद रहा है। जिम मालिक सड़कों पर प्रदर्शन करते देखे गए। पिछले महीने, दिल्ली सरकार ने इस संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया था।

जिम खोलने की मिली मंजूरी
जिम, योग सेंटर और साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने का निर्णय ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। एक ताजा अधिसूचना में, जिम और योग संस्थानों को शहर में संक्रमण दर पर अंकुश लगाने के लिए COVID-19 दिशानिर्देशों के तहत काम करने की अनुमति दी गई है। इससे पहले दिल्ली में 'अनलाॅक 4' के तहत मेट्रो सेवा शुरु की गई थी। 12 सितंबर से मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगी। हालांकि अभी से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक ही चलेंगी।

दिल्ली में कोरोना का कहर
इस बीच, दिल्ली में रविवार को 4,235 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 2.18 लाख हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी ने पिछले 24 घंटों में 29 मौतें दर्ज कीं, जिसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 4,744 पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 4,000 से अधिक सबसे ज्यादा ताजा मामले रिकाॅर्ड किए गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari