- शिक्षिका ने की थाने में शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

आगरा। शातिर ने फेसबुक पर एक शिक्षिका की फर्जी आईडी बना दी। उनके स्टूडेंट्स और परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। पीडि़ता ने मामले में पुलिस से गुहार लगाई है।

न्यू आगरा क्षेत्र में रहती है शिक्षिका

न्यू आगरा क्षेत्र निवासी शिक्षिका वहीं पर एक कॉलेज में पढ़ाती हैं। कुछ दिन पहले किसी ने उनके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली। उनके परिचितों और स्टूडेंट्स को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। शातिर ने उनके व्हाट्सअप से डीपी की फोटो चोरी कर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। जानकारी होने पर शिक्षिका की साथी ने पता करने का प्रयास किया कि कौन आईडी चला रहा है। उन्होंने कुछ दिन उससे चैटिंग की। वीडियो कॉल किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।

मामले में कंप्लेन की

पीडि़त शिक्षिका सहकर्मियों के साथ थाना न्यू आगरा पहुंची। उनका कहना था कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए किसी ने ये किया है। फेसबुक आईडी पर उनकी जो इंफोर्मेशन अपडेट की गई है, वह भी उनकी नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Posted By: Inextlive